‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गूंज: सेना की एयर स्ट्राइक पर बॉलीवुड और टीवी सितारों ने की तारीफ, बोले- जय हिंद की सेना !
मुंबई (शिखर दर्शन) //
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देते हुए पाकिस्तान और पीओके में 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस कार्रवाई में कई आतंकी बंकर तबाह कर दिए गए और बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबर है. देशभर में इस ऑपरेशन की सराहना हो रही है और अब बॉलीवुड व टीवी सेलेब्रिटीज़ भी सेना के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं. आइए जानते हैं किसने क्या कहा—
रितेश देशमुख का उत्साहभरा संदेश:
एक्टर रितेश देशमुख ने एक्स पर लिखा,
“जय हिंद की सेना… भारत माता की जय!!! #OperationSindoor”
उन्होंने सेना की वीरता को सलाम करते हुए देश के साथ अपनी एकजुटता दिखाई.

मधुर भंडारकर ने कहा, “एक राष्ट्र, एक साथ खड़ा है”
फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने ट्वीट कर लिखा,
“हमारी दुआएं सेना के साथ हैं. एक राष्ट्र, एक साथ खड़ा है. जय हिंद, वंदे मातरम्.”
उनकी इस भावना को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है.

मनोज तिवारी का तंज भरा ट्वीट:
बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,
“22 अप्रैल: मोदी को बता देना? 07 मई: मोदी ने बता दिया.”
उनके इस बयान को भी जनता ने खूब पसंद किया.

अमिताभ बच्चन का रहस्यमयी पोस्ट:
महानायक अमिताभ बच्चन ने देर रात एक रहस्यमयी पोस्ट साझा किया है.
हालांकि उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का सीधा उल्लेख नहीं किया, लेकिन उनके शब्दों को इससे जोड़ा जा रहा है.
फिलहाल उन्होंने इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है.

सोनू सूद का पाकिस्तान पर कड़ा संदेश:
एक्टर सोनू सूद ने भावनात्मक और आक्रामक लहजे में लिखा,
“तुमको हमने घर में घुसकर मारा है… हमने कब्र तुम्हारी खोदी है…
पाकिस्तान को समझना होगा कि भारत की गद्दी पर बैठा, बाप तुम्हारा मोदी है… समझे बेटा पाकिस्तान”

निम्रत कौर का एकजुटता का संदेश:
अभिनेत्री निम्रत कौर ने पोस्ट में लिखा,
“हमारी सेनाओं के साथ एकजुट. एक देश. एक मिशन. जय हिंद. ऑपरेशन सिंदूर.”
वहीं, सिंगर राहुल वैद्य ने लिखा,
“भगवान हमारी सेना को प्रोटेक्ट करे और आतंक को खत्म करने में उन्हें जीत दिलाए. जय हिंद.”

देवोलीना भट्टाचार्जी ने आतंकियों को दी चेतावनी:
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिखा,
“धर्म पूछकर गोली मारी, अब भारी कीमत चुकाओगे. भारत की आत्मा पर हमला किया, अब मिट्टी में मिल जाओगे.”
उनका ये पोस्ट आम लोगों की भावना को भी प्रकट करता है जो आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख चाहते हैं.

निष्कर्ष:
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर देशभर में गर्व और समर्थन की लहर है. सेना के इस साहसिक कदम की सराहना हर वर्ग से हो रही है, और सेलेब्रिटीज़ के ये बयान देश की भावनाओं को और मजबूती से सामने लाते हैं.
—————————————————–



