उज्जैन में ‘लव जिहाद’ के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर: पुलिस से राइफल छीनकर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में घायल
विशेष संवाददाता छमू गुरु की रिपोर्ट:
उज्जैन (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में कथित ‘लव जिहाद’ के मामले में फरार चल रहे आरोपी फरमान मंसूरी का मंगलवार देर रात शॉर्ट एनकाउंटर हुआ। पुलिस के अनुसार, फरमान ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर पुलिस आरक्षक से उसकी राइफल छीन ली और उस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई। उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वायरल वीडियो से खुला मामला, गांव में मचा हड़कंप
घटना की पृष्ठभूमि में बिछड़ोद गांव में कुछ लड़कियों के अश्लील फोटो और वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया था। जांच में पता चला कि चार पीड़िताएं हैं, जिनमें दो नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं। आरोप है कि एक नाबालिग के साथ ईद के दिन जबरन गले लगाकर फोटो खींची गई, फिर वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी गई और दुष्कर्म किया गया। जैसे ही एक वीडियो गांव में वायरल हुआ, ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
गांव में तनाव, पथराव और आगजनी
घटना के बाद मंगलवार को गांव में बंद का ऐलान हुआ और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। भीड़ ने मुख्य आरोपी फरमान के घर पर पथराव कर आग लगा दी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही काफी नुकसान हो चुका था। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए एसपी प्रदीप शर्मा, एडिशनल एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
एनकाउंटर से पहले भागने की कोशिश
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद फरमान ने सीने में दर्द की शिकायत की थी। उसे इलाज के लिए उज्जैन ले जाया जा रहा था, लेकिन निपानिया के पास उसने पेशाब जाने का बहाना बनाया और आरक्षक की राइफल छीन ली। फरमान ने दो राउंड फायर किए, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके पैर में गोली मारी।
सात आरोपी हिरासत में, साइबर टीम जांच में जुटी
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि फरमान के साथ छह अन्य आरोपी—इकरार, उजैर पठान, राजा रंगरेज, जुबेर मंसूरी, जुनेद मंसूरी और फैज खान को हिरासत में लिया गया है। सभी के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और साइबर टीम उनके डेटा की जांच कर रही है।
पीड़िताओं की काउंसलिंग जारी, सुरक्षा के विशेष इंतजाम
महिला पुलिस अधिकारी पीड़ित लड़कियों की काउंसलिंग कर रही हैं। दो लड़कियों की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है।



