‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत का करारा जवाब: 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, 105 आतंकी ढेर, जैश-लश्कर के हेडक्वार्टर तबाह

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने बुधवार रात 1:30 बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ प्रमुख आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त एयर स्ट्राइक की। इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। सूत्रों के मुताबिक इस अभियान में 105 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि कुल 900 से अधिक आतंकी उन ठिकानों पर मौजूद थे।
9 जगहों पर टारगेट स्ट्राइक, आतंकियों के कमांड सेंटर्स तबाह
भारतीय वायुसेना ने जिन स्थानों पर हमला किया, उनमें बहावलपुर (2), मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू और सियालकोट शामिल हैं। यह सभी ठिकाने आतंकी संगठनों के बड़े ऑपरेशनल अड्डे थे। इस सर्जिकल एयर स्ट्राइक में जैश के 4, लश्कर के 3 और हिज्बुल के 2 आतंकी अड्डे पूरी तरह तबाह कर दिए गए।

ठिकानों पर मौजूद थे कितने आतंकी ?
एजेंसियों की पहले से एकत्र की गई खुफिया रिपोर्ट के अनुसार:
- बहावलपुर: 250+
- मुरीदके: 120+
- मुजफ्फराबाद: 110-130
- कोटली: 75-80
- सियालकोट: 100
- गुलपुर: 75-80
- भिंबर: 60
- चक अमरू: 70-80
इन सभी ठिकानों पर भारी संख्या में आतंकी मौजूद थे, जिससे हताहतों की संख्या और भी अधिक हो सकती है।
एयर स्ट्राइक में ध्वस्त किए गए प्रमुख आतंकी ठिकाने
- मरकज़ सुभान अल्लाह – बहावलपुर (जैश)
- मरकज़ तैयबा – मुरीदके (लश्कर)
- सरजल, तेहरा कलां – जैश
- महमूना जोया – सियालकोट (हिज्बुल)
- मरकज़ अहले हदीस – बरनाला (लश्कर)
- मरकज़ अब्बास – कोटली (जैश)
- मस्कर राहील शाहिद – कोटली (हिज्बुल)
- शावई नाला कैंप – मुजफ्फराबाद (लश्कर)
- सैयदना बिलाल कैंप – मुजफ्फराबाद (जैश)
हथियार और तकनीक: एयर स्ट्राइक में हुआ विशेष गोला-बारूद का इस्तेमाल
भारतीय वायुसेना ने इस ऑपरेशन में अत्याधुनिक मिसाइलों और स्मार्ट बमों का प्रयोग किया। हाइपरसोनिक गति से दागे गए प्रिसिशन गाइडेड वेपन्स ने आतंकी ठिकानों को चंद सेकंड में खाक कर दिया। वायुसेना की यह कार्रवाई पूरी तरह योजनाबद्ध और सटीक थी।
सख्ती के संकेत: सरहदी इलाकों में हाई अलर्ट, स्कूल बंद
ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान की ओर से संभावित प्रतिक्रिया को देखते हुए पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के सरहदी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पठानकोट में 72 घंटे के लिए सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। सभी एयरबेसों पर अलर्ट की स्थिति बनी हुई है।