गुजरात टाइटंस ने DLS नियम के तहत मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराया, टॉप पोजीशन पर पहुंची

मुंबई (शिखर दर्शन) // आईपीएल 2025 के 56वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने वर्षा से प्रभावित रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को डकवर्थ-लुईस नियम (DLS) के तहत 3 विकेट से हराया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बारिश ने दो बार खेल में खलल डाला, लेकिन गुजरात ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की और प्लेऑफ की दौड़ में अपनी उम्मीदें कायम रखीं।
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन बनाए। विल जैक्स ने 53 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 35 रन बनाए और सीजन के टॉप स्कोरर बन गए। गुजरात के लिए साई किशोर ने 2 विकेट झटके, जबकि राशिद खान, सिराज, अरशद, कूट्जी और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 विकेट मिला।
156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत धीमी रही। शुभमन गिल (43 रन) ने एक छोर संभाला, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। एक समय गुजरात का स्कोर 18 ओवर में 132/6 था, तभी दूसरी बार बारिश ने खेल को रोक दिया। उस समय DLS के मुताबिक गुजरात 5 रन से पीछे थी।
खेल फिर से शुरू हुआ और गुजरात को 6 गेंदों में 15 रन की दरकार थी। राहुल तेवतिया और जेराल्ड कूट्जी ने दबाव में बेहतरीन बल्लेबाजी की और दीपक चाहर के आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस रोमांचक जीत से गुजरात टाइटंस ने प्वाइंट्स टेबल पर टॉप स्थान हासिल किया और अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूत किया।