भीषण गर्मी में बिजली संकट को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, CSEB मुख्यालय में सौंपा ज्ञापन — चेतावनी: समाधान नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन

रायपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच बिजली की अनियमित आपूर्ति और लो वोल्टेज की समस्या ने आम लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर मंगलवार को कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने CSEB मुख्यालय पहुंचकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर विरोध दर्ज कराया।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के प्रबंध निदेशक भीम सिंह कंवर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और बिजली आपूर्ति की खामियों को लेकर नाराजगी जताई।
भ्रष्टाचार और खराब सामग्री सप्लाई का आरोप
विकास उपाध्याय ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कुछ सप्लायर्स मिलकर जानबूझकर घटिया क्वालिटी का मटेरियल सप्लाई कर रहे हैं, जिससे बार-बार ट्रांसफार्मर फेल हो रहे हैं और लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग की मिलीभगत से यह एक सुनियोजित भ्रष्टाचार की साजिश हो सकती है।
शिकायतों पर नहीं मिल रहा रिस्पॉन्स
कांग्रेस नेता ने विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जनता जब शिकायत करना चाहती है तो न तो कॉल लगते हैं और न ही रिसीवर उठाया जाता है। इस उपेक्षा भरे रवैए के कारण आम लोग गर्मी में त्रस्त हैं।
चेतावनी: नहीं सुधरे हालात तो होगा आंदोलन
ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि बिजली व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। उन्होंने गर्मी में पंखा-कूलर जैसी आवश्यक चीजों के लिए पर्याप्त और स्थिर बिजली आपूर्ति की मांग की है।
विभाग की सफाई: बढ़ाई जाएंगी कॉल सेंटर सीटें
CSEB के MD भीम सिंह कंवर ने कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि हालिया आंधी-तूफान के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी, जिसे ठीक कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि लो वोल्टेज और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए सर्वे किया जाएगा और जरूरी सुधार किए जाएंगे।
उन्होंने जानकारी दी कि ‘मोर बिजली ऐप’ और व्हाट्सएप सेवा के जरिए शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं। साथ ही कॉल सेंटर की सीटें बढ़ाने और अधिकारियों को समय पर रिस्पॉन्स देने के निर्देश देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।