दुर्ग संभाग

भारत-पाक तनाव के बीच युद्ध की संभवना : दुर्ग में होगा मॉक ड्रिल , भिलाई इस्पात संयंत्र को देखते हुए प्रशासन ने तेज की तैयारी !

दुर्ग (शिखर दर्शन) // भारत-पाक तनाव के बीच गृह मंत्रालय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मॉक ड्रिल आयोजित किया जा रहा है। यह मॉक ड्रिल भारत-पाक युद्ध जैसी आपात स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से की जा रही है। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं और आज शाम कलेक्टर अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में एक अहम बैठक बुलाई गई है।

कलेक्टर अभिजीत सिंह ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र जैसे संवेदनशील और बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठान के चलते दुर्ग को मॉक ड्रिल के लिए चुना गया है। इस दौरान एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित अन्य सुरक्षा और आपदा प्रबंधन एजेंसियों की भूमिका अहम होगी।

गौरतलब है कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त रुख अपनाया है। ऐसे में युद्ध जैसी स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने सिविल डिफेंस से जुड़ी तैयारियों को लेकर देशभर के कई राज्यों को अलर्ट कर दिया है। गृह मंत्रालय ने 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश जारी किया है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में यह अभ्यास किया जा रहा है।

मॉक ड्रिल का उद्देश्य न केवल सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता जांचना है, बल्कि आम नागरिकों को भी आपात स्थिति में सुरक्षित रहने के उपायों से अवगत कराना है।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button