सुशासन तिहार: मुख्यमंत्री साय ने PM आवास योजना को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- यदि लेन-देन की शिकायत मिली तो सीधे कलेक्टर होंगे सस्पेंड…

कोरबा (शिखर दर्शन) //
छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के तीसरे चरण की आज शुरुआत हो गई है, जिसके तहत राज्य के सभी जिलों में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों का उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान करना है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इन शिविरों का औचक निरीक्षण करते हुए कोरबा जिले के मदनपुर में आयोजित समाधान शिविर में शिरकत की।
मदनपुर शिविर में सीएम साय ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और अधिकतर आवेदनों का मौके पर निराकरण भी किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) को लेकर कड़ा संदेश देते हुए कहा कि यदि इस योजना में किसी भी तरह की रिश्वतखोरी या लेन-देन की शिकायत मिलती है, तो सीधे संबंधित जिले के कलेक्टर को सस्पेंड किया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक उनके संज्ञान में इस योजना से जुड़ी कोई रिश्वत की शिकायत नहीं आई है।
मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन को लेकर भी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बिना जलस्त्रोत का आकलन किए कई स्थानों पर पानी की टंकियां बनवा दीं, जिससे लोगों को लाभ नहीं मिल पाया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार इन त्रुटियों को सुधार रही है और जल्द ही हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचेगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सक्ती जिले के करिगांव में भी समाधान शिविर में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने नए पंचायत भवन के निर्माण, मंदिर सौंदर्यीकरण समेत कई विकास कार्यों की घोषणाएं कीं। कोरबा के बाद वे जांजगीर जिले के समाधान शिविर के लिए रवाना हो चुके हैं।
सुशासन तिहार के इन शिविरों से राज्य सरकार लोगों तक सीधे पहुंचने और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री के इस दौरे से जनता में विश्वास और पारदर्शिता की भावना मजबूत हो रही है।