रायगढ़: शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ACB ने की छापेमारी, सहायक ग्रेड-2 को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

रायगढ़ (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी (D.E.O.) कार्यालय में आज एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने छापेमार कार्रवाई की। एसीबी ने यहां पदस्थ सहायक ग्रेड-2 मोहम्मद फरीद फारुखी को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई ने प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है।
जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत की थी कि उसे D.E.O. कार्यालय में विभागीय काम कराने के बदले रिश्वत देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी पहले ही उससे 5,000 रुपये ले चुका था और अब 10,000 रुपये और मांगकर दबाव बना रहा था। इस शिकायत के आधार पर एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद फरीद फारुखी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
फिलहाल, एसीबी आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। इस घटना ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।