मध्यप्रदेश

ब्राह्मण समाज की शोभा यात्रा में विवाद: मंच को लेकर झड़प, करणी सेना नेता ने निकाली तलवार, पुलिसकर्मी तमाशा देखते रहे

पूर्व और वर्तमान विधायक ने संभाला मोर्चा
इंदौर (शिखर दर्शन) // परशुराम जयंती के मौके पर रविवार को ब्राह्मण समाज की शोभा यात्रा के दौरान बंगाली चौराहे पर उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब मंच व्यवस्था को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि करणी सेना के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह उर्फ संजू झाला को तलवार तक निकालनी पड़ी। मामला तनावपूर्ण होता देख पूर्व विधायक संजय शुक्ला और वर्तमान विधायक गोलू शुक्ला को बीच-बचाव के लिए आगे आना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, पूर्वी इंदौर क्षेत्र से ब्राह्मण समाज की शोभा यात्रा संचार नगर से अध्यक्ष राकेश जोशी के नेतृत्व में रवाना हुई थी। इसमें करीब डेढ़ हजार श्रद्धालु, महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे। यात्रा का समापन बंगाली चौराहे पर होना था, जहां करणी सेना द्वारा मंच लगाया गया था।

जैसे ही यात्रा चौराहे के पास पहुंची, राकेश जोशी यात्रा को सड़क की दूसरी ओर ले जाने लगे। इस पर समाज के पूर्व अध्यक्ष सूरज जोशी से उनकी बहस हो गई। बहस बढ़ने पर मौके पर करणी सेना नेता संजू झाला पहुंचे और मंच की तरफ यात्रा लाने की बात कहते हुए तलवार निकाल ली। तलवार देखते ही दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी पूरी घटना के दौरान मूकदर्शक बने रहे। न तो उन्होंने तलवार लहराने की घटना पर कोई कार्रवाई की, न ही माहौल को नियंत्रित करने की कोशिश की। हालांकि, पूर्व विधायक संजय शुक्ला और वर्तमान विधायक गोलू शुक्ला ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को समझाया और स्थिति को सामान्य किया।

बाद में संजू झाला ने सफाई देते हुए कहा कि कुछ लोग असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर यात्रा को उनके मंच तक नहीं आने देना चाह रहे थे, इसलिए उन्होंने विरोध स्वरूप तलवार निकाली। फिलहाल इस घटना ने प्रशासन की कार्यशैली और समाज में बढ़ते आंतरिक तनाव पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button