बेटी को भगा कर ले जाने से नाराज़ पिता ने लड़के के पिता को मारी गोली : पुलिस ने किया गिरिफ्तार!
जबलपुर (शिखर दर्शन)//गांव के युवक द्वारा बेटी को भगा ले जाने से नाराज़ पिता ने पहले तो पता सजी किया फिर बात नही बनी तो जो लड़का उनकी बेटी को भगा कर ले गया था उसके पिता से संपर्क किया और मिलकर सीधे उसे ही गोली मार कर हत्या कर दी ।बताया जा रहा है की इस झड़प में बीच बचाव करने वाले व्यक्ति को भी गोली लगी है और वह गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए अस्पताल दाखिल किया गया है जबकि एक की मौत हो चुकी है इधर पुलिस हत्या में प्रयुक्त बंदूक की पता सजी एवम् जाती में लगी हुई है । सूत्रों के अनुसार जिले के चरगावा गांव की नाबालिक बेटी रहस्यमय ढंग से गायब हो गई जिसे परिजनों ने काफी खोज बीन की परंतु पता चला कि गांव में ही रहने वाला लड़का गायब है बिलकुल भी नहीं दिख रहा है तब प्रिजन इकठ्ठा हो कर थाना चरगवा में लिखित शिकायत किया । जहां पुलिस अपराध दर्ज कर लिया।इधर लड़की के नाराज पिता शाम को उस लड़के के घर पहुंच गया ओर सामने में बैठे उसके पिता वा एक अन्य के ऊपर अंधाधुंध गोली चला दी जिससे एक की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया है फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है