Blog

10 रुपए की चाउमीन और बाइक स्टंट से फंसाने की साजिश , पंडित प्रदीप मिश्रा ने लव जिहाद को लेकर बेटियों को किया सतर्क , बोले– बॉडी दिखाकर……..

जयपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी भोपाल से उठी लव जिहाद की गूंज अब राजस्थान की राजधानी जयपुर तक पहुंच गई है। विद्याधर नगर में चल रही शिवमहापुराण कथा के चौथे दिन प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने मंच से बेटियों को लव जिहाद के प्रति जागरूक करते हुए भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मोटरसाइकिल सुधारने, दूसरों का पेट्रोल डलवाने, 10 रुपए की चाउमीन खिलाने और बॉडी दिखाने जैसे छोटे-छोटे लालच देकर बेटियों को फंसाने की कोशिश करते हैं।

पंडित मिश्रा ने कहा, “बेटियों, सावधान रहना। थोड़ा सा फैशन देखकर, दो-चार बार 60-60 रुपए का मोबाइल रिचार्ज करवाकर उनके बहकावे में मत आना। ये लोग तुम्हें गाने गवाएंगे ‘तुम्हारे बिना चैन आता नहीं’, लेकिन मकसद कुछ और होगा। अपने माता-पिता पर भरोसा करो और उन्हें कन्यादान का अवसर दो।”

भावुक होते हुए उन्होंने आगे कहा कि माता-पिता ने पढ़ाई के लिए जमीन तक गिरवी रख दी, मां ने जेवर बेच दिए और तुम्हें ‘चांद का टुकड़ा’ समझा। लेकिन आज बेटियों को कोई दूसरा चांद ज्यादा अच्छा लगने लगा है। उन्होंने बेटियों से आग्रह किया कि चाहे कहीं भी पढ़ाई करें, दोस्ती किसी से भी हो, लेकिन निर्णय ऐसा लें जिससे मां-बाप का सम्मान बना रहे। “कह दो कि शादी वहीं करूंगी, जहां मेरे माता-पिता चाहेंगे, वरना मेरे लिए सब धूल है,” मिश्रा ने कहा।

बीजेपी ने किया समर्थन

पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान को राजनीतिक समर्थन भी मिला है। मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी नेता उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि, “जो रिपोर्ट सामने आ रही हैं, उसमें देखा जा रहा है कि भोली-भाली बेटियों को हिंदू नाम बताकर, उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर, लालच और प्रलोभन देकर फंसाया जा रहा है। पंडित मिश्रा ने बेटियों को सही समय पर जागरूक किया है।”

पंडित मिश्रा की इस अपील का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और इसे लेकर बहस भी तेज हो गई है। कथावाचक के इस बयान के बाद सामाजिक स्तर पर लव जिहाद को लेकर एक बार फिर चर्चा गरमा गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button