महाकाल मंदिर के शंख द्वार पर लगी भीषण आग, 1 किलोमीटर दूर तक दिखी लपटें, अफरा-तफरी के बाद काबू—कुछ देर रुके दर्शन फिर हुए शुरू

विशेष संवाददाता छमू गुरु की रिपोर्ट:
उज्जैन (शिखर दर्शन) //
महाकालेश्वर मंदिर परिसर में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब गेट नंबर 1 के पास स्थित शंख द्वार और सीसीटीवी कंट्रोल रूम की छत पर अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि 1 किलोमीटर दूर से भी धुएं का गुबार साफ नजर आने लगा।
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर रोशन कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक समेत प्रशासनिक अमला तुरंत मौके पर पहुंच गया। वहीं, चार दमकल गाड़ियाँ भी तेजी से घटनास्थल पर पहुंचीं और करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
एहतियातन कुछ समय के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन पर रोक लगा दी गई थी। आग बुझने के बाद व्यवस्थाएं दोबारा सुचारु की गईं और दर्शन फिर से प्रारंभ हुए।
सौभाग्यवश इस आगजनी की घटना में किसी प्रकार की जनहानि या कोई घायल होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।