सुशासन तिहार: कोरबा के मदनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, समाधान शिविर में सुनेंगे जनता की समस्याएं

कोरबा (शिखर दर्शन) // मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को सुशासन तिहार के तहत कोरबा जिले के मदनपुर पहुंचे, जहां वे आयोजित समाधान शिविर में शामिल होकर आम जनता की समस्याएं और मांगें सुनेंगे तथा उनका त्वरित समाधान भी सुनिश्चित करेंगे। हेलीकॉप्टर से मदनपुर आगमन के दौरान सीएम साय का जोरदार स्वागत किया गया। हैलीपैड पर अपने मुख्यमंत्री को देखने और स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री साय की यह यात्रा सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत हो रही है, जिसमें प्रदेशभर में समाधान शिविरों के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही समाधान की पहल की जा रही है। मदनपुर शिविर में मुख्यमंत्री आमजन से सीधे संवाद कर उनकी मांगों को जानेंगे और प्रशासनिक अमले के साथ मिलकर जरूरी फैसले लेंगे।
इससे पहले रविवार सुबह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सक्ती जिले के करिगांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने विकास कार्यों की सौगातें दीं। उन्होंने करिगांव में नए पंचायत भवन के निर्माण और मंदिर सौंदर्यीकरण की घोषणा कर स्थानीय लोगों को बड़ी खुशखबरी दी।

छत्तीसगढ़ सरकार का यह विशेष अभियान ग्रामीण अंचलों तक बेहतर प्रशासन और त्वरित जनसुनवाई सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।