जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की फिर साजिश, पहलगाम हमले में हमास-लश्कर गठजोड़ का खुलासा

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले का अलर्ट, पहलगाम समेत जेलों को बनाया जा सकता है निशाना; PoK में हमास-लश्कर की साजिश बेनकाब
श्रीनगर (शिखर दर्शन) // जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बड़े आतंकी हमले की साजिश का इनपुट सामने आया है। खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि आतंकी संगठन श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू के कोट भलवाल जेल को निशाना बना सकते हैं। इन दोनों हाई-सिक्योरिटी जेलों में कई कुख्यात आतंकी और ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) बंद हैं। इनपुट मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, इनपुट मिलने के तुरंत बाद CISF के डीजी ने श्रीनगर में सुरक्षा ग्रिड के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और हालात की समीक्षा की। इसके बाद जेल परिसरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2023 में जम्मू-कश्मीर की जेलों की सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ से CISF को सौंपा गया था।
NIA का बड़ा खुलासा: पहलगाम हमले के पीछे कंधार हाईजैक का आतंकी मुश्ताक जरगर
हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि इस हमले की साजिश कुख्यात आतंकी मुश्ताक अहमद जरगर ने रची थी। मुश्ताक वही आतंकी है जिसे साल 1999 के कंधार विमान अपहरण कांड के बाद मसूद अजहर के साथ रिहा किया गया था।
NIA ने इस हमले में संदिग्ध भूमिका को लेकर जम्मू जेल में बंद दो OGW — निसार और मुश्ताक — से पूछताछ की है। दोनों आरोपियों को पहले ही 1 जनवरी 2023 को राजौरी जिले में हुए आतंकी हमले के मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें दो बच्चों सहित 7 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। जांच एजेंसियों को संदेह है कि इन दोनों को पहलगाम हमले की योजना की पहले से जानकारी थी या उन्होंने इसमें सहयोग किया था।
PoK में हमास-लश्कर की मीटिंग, आतंकी गठजोड़ का संकेत
खुफिया एजेंसियों को यह भी सूचना मिली है कि पिछले दो महीनों में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में हमास और लश्कर-ए-तैयबा के बीच कई अहम बैठकें हुई हैं। इन बैठकों में लश्कर कमांडर अबू मूसा, हमास का प्रतिनिधि सैफुल्लाह खालिद उर्फ कसूरी जैसे आतंकी शामिल हुए। इन गुप्त बैठकों के बाद ही पहलगाम हमला हुआ, जिससे अंदेशा है कि हमास और लश्कर ने कश्मीर में मिलकर आतंक को बढ़ावा देने की साजिश रची है।
अबू मूसा का वीडियो: गाजा से की कश्मीर की तुलना
हमले से ठीक चार दिन पहले लश्कर कमांडर अबू मूसा का एक भड़काऊ वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गाजा-फिलिस्तीन की तुलना कश्मीर से करते हुए कहता है, “जब हमने इजराइल को घुटनों पर ला दिया, तो अब कश्मीर की बारी है।” वीडियो में जिस मंच पर मूसा भाषण दे रहा है, वहां आतंकी बुरहान वानी की तस्वीर भी लगी हुई है। इस वीडियो से यह स्पष्ट हो रहा है कि आतंकियों के बीच गाजा और कश्मीर को जोड़कर एक साझा नैरेटिव गढ़ा जा रहा है।
हमले में हमास की रणनीति के संकेत
जांच एजेंसियों को पहलगाम हमले में हमास की “मॉडस ऑपरेंडी” यानी हमला करने के तरीके के संकेत भी मिले हैं। इससे यह आशंका और प्रबल हो गई है कि लश्कर और हमास मिलकर कश्मीर में हमलों को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं।
सरकार और सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल हाई अलर्ट पर हैं और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में यह नया मोड़ सुरक्षा तंत्र की सतर्कता और रणनीतिक सहयोग की और अधिक मांग करता है।