भोपाल में लव जिहाद की एक और बर्बर साज़िश: नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर किया दुष्कर्म, आरोपी साहिल खान गिरफ्तार

भोपाल (शिखर दर्शन) // राजधानी भोपाल में लव जिहाद की साजिशें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला गुनगा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक ने नाबालिग हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसा कर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। आरोपी साहिल खान, पिता मतीन खान, को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना ने एक बार फिर शहर को झकझोर कर रख दिया है।

श्रमिक लड़की को खेत में फांसकर बनाया शिकार
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह खेतों में काम करने जाती थी, जहां साहिल खान भी आता था। वहीं से बातचीत शुरू हुई और फिर आरोपी ने बहला-फुसलाकर दोस्ती की। धीरे-धीरे भरोसे का फायदा उठाते हुए साहिल ने दुष्कर्म किया और फिर शादी का दबाव बनाने लगा। जब लड़की ने विरोध किया तो धमकाने लगा।
वन स्टॉप सेंटर पहुंचकर नाबालिग ने दिखाई हिम्मत
घटना से डरी-सहमी पीड़िता ने आखिरकार साहस दिखाते हुए सखी वन स्टॉप सेंटर में शिकायत दर्ज कराई। तत्काल पुलिस को जानकारी दी गई। गुनगा थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा गया है।
हिंदू संगठनों में आक्रोश, लव जिहाद के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की मांग
घटना के सामने आते ही विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री जितेंद्र मीणा और अन्य कार्यकर्ता पीड़िता के समर्थन में सामने आए। उन्होंने साफ कहा कि भोपाल समेत प्रदेशभर में लव जिहाद की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और यह सुनियोजित मानसिकता का हिस्सा है। संगठन ने दोषी को सख्त सज़ा देने के साथ-साथ लव जिहाद के खिलाफ विशेष कानून बनाने की मांग उठाई है।