भोपाल लव जिहाद मामला: पांचवां आरोपी नबील गिरफ्तार, गिरफ्तारी से बचने भोपाल में ही बदलता रहा ठिकाने, पुलिस को चकमा देकर छिपा बैठा था यहां

मास्टरमाइंड फरहान के कमरे में होती थी दरिंदगी; अबरार अब भी फरार
भोपाल (शिखर दर्शन) //
भोपाल के बहुचर्चित लव जिहाद गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फरार चल रहे पांचवें आरोपी नबील खान को अशोका गार्डन पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। नबील मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और एफआईआर की भनक लगते ही वह पश्चिम बंगाल भाग गया था। पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन मुर्शिदाबाद में मिली थी, लेकिन वह भोपाल में ही छिपा मिला, जहां से उसे दबोच लिया गया।
अब तक इस मामले में कुल पांच आरोपी—फरहान, साद, अली, साहिल और नबील—गिरफ्त में आ चुके हैं। वहीं, छठा आरोपी अबरार अब भी फरार है। उसकी तलाश में भोपाल पुलिस की एक टीम बिहार में डेरा डाले हुए है और दस से अधिक ठिकानों पर दबिश दी जा चुकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अबरार लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है और उसकी लास्ट लोकेशन भी मुर्शिदाबाद ट्रेस हुई है।
गैंगरेप और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया है कि गैंग का मास्टरमाइंड फरहान, नबील के कमरे का इस्तेमाल कॉलेज छात्राओं को फंसाकर उनके साथ दुष्कर्म करने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए करता था। पीड़िताओं को ब्लैकमेल कर उनसे दुबारा मिलने के लिए मजबूर किया जाता था।
डिजिटल सबूत जुटा रही है पुलिस
पुलिस ने नबील के पास से मोबाइल जब्त कर लिया है और अब लैपटॉप की भी तलाशी ली जा रही है ताकि गैंग की ब्लैकमेलिंग में इस्तेमाल हुए डिजिटल साक्ष्य जुटाए जा सकें। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है ताकि विस्तृत पूछताछ की जा सके।
भोपाल पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही फरार आरोपी अबरार को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे गिरोह की कड़ियां उजागर की जाएंगी।