रायपुर संभाग

पहलगाम आतंकी हमले में व्यापारी की शहादत: टीएस सिंहदेव की पहल पर राजकुमार कॉलेज उठाएगा बेटी की पढ़ाई का पूरा खर्च

रायपुर के दिनेश मिरानिया की आतंकी हमले में मौत के बाद मानवता की मिसाल: टीएस सिंहदेव की सिफारिश पर बेटी की पढ़ाई 12वीं तक मुफ्त

रायपुर (शिखर दर्शन) // जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में रायपुर के समता कॉलोनी निवासी स्टील व्यापारी दिनेश मिरानिया की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब दुख की इस घड़ी में मिरानिया परिवार को सहारा देने के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने एक संवेदनशील पहल की है।

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने राजकुमार कॉलेज प्रबंधन से सिफारिश की थी कि मृतक दिनेश मिरानिया की बेटी लक्षिता मिरानिया की पढ़ाई 12वीं कक्षा तक मुफ्त कर दी जाए। उनकी सिफारिश के बाद राजकुमार कॉलेज प्रबंधन ने बेटी लक्षिता की 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक की शिक्षा पूरी तरह निःशुल्क करने का निर्णय लिया है।

टीएस सिंहदेव ने बताया कि लगातार बाहर रहने के कारण वे मिरानिया परिवार से पहले मुलाकात नहीं कर पाए थे। हाल ही में जब उन्होंने परिवार से भेंट की, तो जानकारी मिली कि बेटा शौर्य पुणे में कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है और बेटी लक्षिता रायपुर के राजकुमार कॉलेज में 9वीं कक्षा में अध्ययनरत है। इसके बाद सिंहदेव ने कॉलेज प्रबंधन से पहल कर लक्षिता की आगे की पढ़ाई का सारा खर्च उठाने की व्यवस्था करवाई।

गौरतलब है कि दिनेश मिरानिया अपने परिवार के साथ शादी की सालगिरह मनाने जम्मू-कश्मीर गए थे। 22 अप्रैल को वे बैसरन घाटी में घूम रहे थे, तभी आतंकियों ने धर्म और नाम पूछकर उन पर कायराना हमला कर दिया और गोली मारकर हत्या कर दी। उस समय उनके साथ उनकी पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता भी मौजूद थे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की इस संवेदनशील पहल से शोकाकुल परिवार को एक महत्वपूर्ण सहारा मिला है, जो न केवल मानवीयता का परिचायक है, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी देता है।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button