MP में ‘अजमेर कांड’ पार्ट-2ः चौथा आरोपी अली खान गिरफ्तार , गर्लफ्रेंड के घर में छिपा हुआ था

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में धर्म पूछकर कॉलेज की तीन छात्राओं से रेप के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी अली खान को गिरफ्तार कर लिया है। अली खान अपनी हिंदू गर्लफ्रेंड के घर निजामुद्दीन कॉलोनी में छिपा हुआ था। यह चौथा आरोपी था, जबकि तीन अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तारी में आ चुके हैं।
इस मामले में आरोपियों ने कॉलेज की छात्राओं को पहले प्यार के जाल में फंसाया और फिर उनका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का डर दिखाकर उन्हें अपनी इच्छाओं का शिकार बनाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है, साथ ही पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है।
पुलिस ने पहले फरहान खान, साहिल खान, और अली खान को गिरफ्तार किया था। इन तीनों आरोपियों पर भी गंभीर आरोप हैं और अब तक चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है। यह मामला भोपाल में एक अन्य ‘अजमेर कांड’ की तरह सामने आया है, जहां धर्म के आधार पर कॉलेज छात्राओं के साथ यह घिनौनी घटना हुई।

इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द से जल्द सभी आरोपियों को सजा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी।