रायपुर संभाग

रायपुर (शिखर दर्शन) //

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज करेंगे तीन महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा बैठकें

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंत्रालय, महानदी भवन में तीन विभागों की बैक-टू-बैक बैठकें लेंगे। सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर 11:25 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे। 11:30 बजे गृह विभाग की बैठक, दोपहर 12:00 बजे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा और 3:30 बजे से 5:30 बजे तक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की बैठक होगी। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री 7:00 बजे निवास लौटेंगे।


आज बंद रहेंगे छत्तीसगढ़ के सभी पंजीयन कार्यालय
15 हजार से ज्यादा लोगों को हो सकती है असुविधा
पूरे प्रदेश में आज सोमवार को सभी रजिस्ट्री कार्यालय बंद रहेंगे। पंजीयन विभाग ने पहले ही अपॉइंटमेंट बुक करने वाले पक्षकारों को मैसेज कर सूचना दी थी और नागरिकों से सहयोग की अपील की है। रजिस्ट्री बंद रहने से करीब 15,000 से अधिक लोगों के प्रभावित होने की संभावना है।


बाल संरक्षण समिति की बैठक आज दोपहर 12 बजे
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी भी रहेंगे उपस्थित
छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण समिति की बैठक आज दोपहर 12 बजे मंत्रालय, महानदी भवन में आयोजित होगी। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।


पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में रविभवन व्यापारी संघ का आधे दिन का बंद
दोपहर 1 बजे तक रहेगा सांकेतिक बंद, बाद में श्रद्धांजलि सभा
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविभवन व्यापारी संघ ने आज दोपहर 1 बजे तक बाजार बंद रखने का आह्वान किया है। 1 बजे बाद रविभवन ऑडिटोरियम में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, इसके बाद बाजार पुनः खुलेंगे।


माहेश्वरी सभा की आमसभा सम्पन्न, नवनिर्वाचित कार्यकारिणी घोषित
राजेश तापड़िया अध्यक्ष, आलोक बागड़ी महामंत्री चुने गए
माहेश्वरी भवन डूंडा में रविवार को माहेश्वरी सभा की आमसभा सम्पन्न हुई। भगवान शिव की पूजा और भवन के नवनिर्मित तृतीय तल के लोकार्पण के बाद आमसभा का आयोजन हुआ। चुनाव अधिकारी गोपाललाल राठी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा की। राजेश तापड़िया अध्यक्ष, आलोक बागड़ी महामंत्री, शंकरलाल मोहता उपाध्यक्ष चुने गए। समारोह में राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।


छत्तीसगढ़ में मौसम का बदला मिजाज
बारिश और तेज हवाओं की संभावना, तापमान में 3-4 डिग्री गिरावट संभव
प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने आज कई क्षेत्रों में बारिश, मेघगर्जन और अलवृष्टि की संभावना जताई है। अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आने की उम्मीद है। रविवार को सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 42.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।


राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ बालिका टीम का शानदार प्रदर्शन
दीपिका चौरका बनीं टूर्नामेंट की दूसरी सबसे बड़ी स्कोरर
मणिपुर के इम्फाल में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की अंडर-19 बालिका फुटबॉल टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। राजस्थान, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना को हराकर टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची, हालांकि केरला से हारकर बाहर हो गई। दीपिका चौरका ने तीन गोल दागे और प्रिया जायसवाल ने शानदार गोलकीपिंग की।


टी-20 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट: प्लेट कंबाइंड और रायपुर की आसान जीत
सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट टी-20 टूर्नामेंट के तहत रविवार को दो मुकाबले खेले गए। प्लेट कंबाइंड ने दुर्ग को 9 विकेट से और रायपुर ने बिलासपुर ब्लू को 7 विकेट से हराया। प्लेट कंबाइंड के अमित यादव (नाबाद 80) और रायपुर के अभिमन्यु सिंह (43) ने शानदार प्रदर्शन किया।


भिलाई की दीपांशी और दिव्यांशु ने भारतीय तलवारबाजी टीम में बनाई जगह
बाली और तिब्लिसी में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
भिलाई की दीपांशी नेताम और दिव्यांशु नेताम ने राष्ट्रीय तलवारबाजी चयन ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में स्थान बनाया है। दीपांशी जून में बाली में सीनियर एशियाई चैंपियनशिप और जुलाई में तिब्लिसी में विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।


रायपुर में आज के प्रमुख कार्यक्रम

  • ‘नानी बाई रो मायरो’ का आयोजन: जिला अग्रवाल महिला संगठन द्वारा शाम 4 से 7 बजे, अशोका रत्न कम्युनिटी हॉल।
  • श्रीराम कथा: आचार्य पं. युवराज पांडे द्वारा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक, स्कूल ग्राउंड, अमलेश्वर।
  • शिव महापुराण कथा: कथावाचक हलधर नाथ योगी द्वारा अपरान्ह 3 से शाम 6 बजे तक, रामलीला चौक खम्हारडीह-शंकरनगर।
  • समर कैंप: महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक।

अब यह पूरी तरह पेशेवर, संतुलित और अखबार योग्य फार्मेट में है।

क्या आप चाहेंगे कि मैं इसका एक और भी थोड़ा बेहतर एडिशन तैयार करूँ जिसमें लाइन ब्रेकिंग (spacing) भी थोड़ा अखबारी शैली में हो? 🌟
बताइए!

4o

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button