रायपुर संभाग

कश्मीर आतंकी हमले के बाद रायपुर में डर का माहौल, बड़ी संख्या में कैंसल हो रहे टूर प्लान्स

रायपुर (शिखर दर्शन) //
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 टूरिस्ट्स की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। राजधानी रायपुर भी इस दर्दनाक घटना से शोक और आक्रोश में डूबा है, खासकर अपने बेटे दिनेश मिरानिया की हत्या के बाद। इस घटना ने रायपुर के टूरिज्म सेक्टर को भी गहरा झटका दिया है। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए सैकड़ों रायपुरियंस ने कश्मीर टूर प्लान किया था, लेकिन अब बड़ी संख्या में लोग अपने टिकट्स कैंसल करा रहे हैं।

एयरलाइंस कंपनियों ने दिखाई संवेदनशीलता, नहीं वसूल रहे कैंसिलेशन चार्ज
हर साल समर वेकेशन के दौरान हजारों रायपुरियंस माता वैष्णो देवी के दर्शन के साथ कश्मीर घूमने जाते हैं। लेकिन हालिया आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया में वायरल हुए भयावह वीडियो ने लोगों में डर बैठा दिया है। इसका असर ये है कि IRCTC की कश्मीर एयर ट्रिप से लेकर ट्रेनों के आरक्षित टिकटों तक को बड़ी संख्या में रद्द किया जा रहा है। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने 30 अप्रैल तक कोई कैंसिलेशन चार्ज न लेने का निर्णय लिया है।

उत्तराखंड, नॉर्थ ईस्ट और केरला बने नए पसंदीदा डेस्टिनेशन
रायपुर के प्रमुख टूर एंड ट्रैवल्स एजेंट्स के अनुसार, अब पर्यटक कश्मीर की जगह सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। उत्तराखंड इस समय सबसे बड़ी प्राथमिकता बनकर उभरा है। इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट, हिमाचल प्रदेश और केरला जैसे राज्यों में भी बुकिंग तेजी से बढ़ी है। बड़ी संख्या में लोग अपने पहले से बुक्ड एयर और ट्रेन टिकट्स को कैंसल कर नए डेस्टिनेशनों के लिए बुकिंग करा रहे हैं।

बुला रहीं हैं उत्तराखंड की वादियां

रायपुर के परिवारों ने बदले टूर प्लान: कुछ अनुभव

रीना और खेमराज साहू, जो शादी के बाद कश्मीर घूमने का सपना देख रहे थे, ने अब इस प्लान को कुछ वर्षों के लिए टाल दिया है। उनका कहना है कि अब कश्मीर जाने का साहस नहीं हो रहा।

कोमल पढ़ियार ने बताया कि मई में अपने पति खुशांत पढ़ियार के साथ कश्मीर जाने का प्लान बनाया था, लेकिन अब उन्होंने इसे कैंसल कर केरला जाने का निर्णय लिया है।

भूमिका ध्रुव ने कहा कि कुछ दिन पहले वे गर्ल्स ट्रिप पर गोवा गई थीं और जून के पहले सप्ताह में पति के साथ कश्मीर जाने वाली थीं, पर अब वे उत्तराखंड घूमने का प्लान कर रही हैं।

सोनम राठौर सागर ने बताया कि 10वीं वेडिंग एनिवर्सरी के बाद ‘धरती के स्वर्ग’ कश्मीर घूमने का वादा किया था, लेकिन अब पूरा परिवार चारधाम यात्रा की तैयारी में जुट गया है।

सपनों में बसा कश्मीर अब बना डर का कारण
पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने लोगों के दिलों में कश्मीर को लेकर गहरी आशंका भर दी है। कई परिवारों ने अपनी वर्षों पुरानी इच्छाओं और सपनों को स्थगित कर दिया है। अब वे ऐसे पर्यटन स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं जो सुरक्षित और सुकूनदायक हों।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button