पहलगाम आतंकी हमले की जांच एनआईए के हाथों में, चश्मदीदों से पूछताछ और सबूत जुटाने में जुटी टीमें

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // आतंकवाद निरोधी एजेंसी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच अपने हाथ में लेने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी है। इस हमले में मंगलवार को 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के आदेश के बाद एनआईए ने जांच का जिम्मा संभाला है।
बुधवार से ही एनआईए की टीमें घटनास्थल पर डेरा डाले हुए हैं और सबूत जुटाने का काम तेज कर दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में टीमें उन चश्मदीदों से गहन पूछताछ कर रही हैं, जिन्होंने सुरम्य बैसरन घाटी में इस भयावह हमले को अपनी आंखों से देखा था। पूछताछ के माध्यम से एजेंसी आतंकी हमले की पूरी कड़ी को जोड़ने की कोशिश कर रही है।
एनआईए की जांच टीमें आतंकवादियों की गतिविधियों के सुराग पाने के लिए इलाके के प्रवेश और निकास बिंदुओं की भी बारीकी से जांच कर रही हैं। फोरेंसिक और अन्य विशेषज्ञों की मदद से पूरे क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि आतंकी साजिश के हर पहलू को उजागर किया जा सके। इस निर्मम हमले ने पूरे देश को गहरे शोक और आक्रोश में डुबो दिया है।