अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही: स्वस्थ्य केंद्र में लटक रहा ताला प्रसवपीड़ा से तड़पती महिला को नही मिली कोई मदद , मितानिन के सहयोग से परसिसर में बने शेड के नीचे ही कराई गई डिलवरी!
बलरामपुर(शिखरदर्शन) जिले के वाड्राफनगर विकासखंड के बर्तिकला गांव के स्वस्थ्यकेंद्र में अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिलाको ले कर जब तड़के कड़ाके की ठंड में परिजन स्वस्थ्य केंद्र पहुंचे तब वहां ताला लटका मिला संबंधित वा जिम्मेदार को कॉल करने किसी कीमत में काल रिसीव नहीं किया गया जिसे एक बड़ी लापरवाही के रूप में देखा जा रहा है जबकि मामला अति संवेदन शील एवम् आपातकालीन परस्तीथी का प्रतीत होता है इसके बाद भी कोई मदद नहीं मिलने के कारण जैसे तैसे मितानिनों से संपर्क किया तब जा के उनकी मानवता जागी और उन्होंने परिसर में बने एक शेड की नीचे ही प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला की डिलेवरी करवाई । उसके बाद जब अस्पताल प्रबंधन नीद से जागा तब जा कर प्रसूता को बेड में शिफ्ट किया गया । जानकारी के अनुसार शिवप्रसाद देवांगन की बहु गर्भवती थी जिसे परिजन रविवार शाम को डाक्टर को दिखाने आए थे । तो डाक्टर ने कह दिया की घर ले जाओ अभी वक्त लगेगा अभी समय नहीं हुआ है डॉक्टर के कहने पर सभी घर चले गए । वही तड़के 4:00 बजे अचानक दर्द होने के कारण उसे परिजन स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे। मौके पर ताला बंद होने के कारण उन्हें अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा।