पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया भगवान शिव का अवतार, कहा- जरूर देखने मिलेगा उनका तांडव

भोपाल (शिखर दर्शन) //
प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने एक बयान से नया राजनीतिक और धार्मिक विमर्श छेड़ दिया है। मधेपुरा के सिंहेश्वर में आयोजित शिव महापुराण कथा के दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तुलना भगवान शिव से करते हुए कहा कि “अमित शाह जी शिव के अवतार हैं। वे मौन और शांत रहते हैं, लेकिन जब समय आएगा तो तांडव भी करेंगे।”
पंडित मिश्रा के इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा, “मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये जो आतंकी घटनाएं हो रही हैं, उनका अंत निश्चित है। अमित शाह जी का तांडव जरूर देखने को मिलेगा।”
उन्होंने कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए भावुक स्वर में बताया कि “आतंकियों ने जाति नहीं देखी, सिर्फ हिंदू होने के आधार पर लोगों को निशाना बनाया। एक नवविवाहित युवक, जिसकी शादी को सिर्फ आठ दिन हुए थे, वह कश्मीर घूमने गया और आतंकियों ने उसे गोली मार दी।”
पंडित मिश्रा का यह बयान जहां एक ओर गृहमंत्री के प्रति उनके विश्वास और भक्ति को दर्शाता है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर यह बयान विवाद का विषय भी बन गया है। कई यूजर्स इसे राजनीति और धर्म के मिश्रण का उदाहरण बता रहे हैं।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब देशभर में आतंकी घटनाओं को लेकर चिंता और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। अब देखना होगा कि इस बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रिया क्या आती है।