बिलासपुर संभाग
अवैध रूप से रेत और मुरूम परिवहन करते पांच वाहन जप्त , जुर्माना सहित खनिज विभाग ने की कार्यवाही !
बिलासपुर//खनिज विभाग की टीम ने अवैध रेत वा मुरूम परिवहन करते पांच गाड़ियों को जप्त कर मामला दर्ज किया है सभी वाहनों को जप्त कर पेनल्टी की करवाई की गई । विभाग की टीम ने दो हाइवा समेत तीन ट्रैक्टर को बरामद किया है । खनिज अधिकारी डॉक्टर दिनेश मिश्रा ने बताया कि खनिज अमला पिछले कुछ दिनों के अंदर खनिज उत्खनन और परिवहन के कुल 11 से भी अधिक मामले दर्ज कर चुका है सभी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई एवं जुर्माना किया गया है । बरामद सभी गाड़ियों को संबंधित थाने के हवाले कर गाड़ी मालिकों को इसकी सूचना दे दी गई है ।