भाजपा नेता की हत्या करने वाले चार नक्सली गिरिफ्तार
नारायणपुर(शिखरदर्शन) भाजपा की सरकार बनते ही जहा पुलिस शहरी क्षेत्रों में अलर्ट मोड में दिख रही है वही नक्सल क्षेत्रो में नक्सल विरोधी अभियान चलाने में नजर आ रही है । इसी तारतम्य में पुलिस ने भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या में शामिल कुल 4 मविवादियो को हिरासत गिरिफतार कर लिया है । पकड़े गए नक्सलियों ने आई डी ब्लास्ट , मार्ग अवरूद्ध , आगजनी जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया है । आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया है । चुनाव प्रचार के दौरान की थी हत्या:दरअसल बीते 4 नवंबर को भाजपा नेता रतन दुबे झारा थाना इलाके के ग्राम कौशलपुर में चुनाव प्रचार करने गए थे । रतन दुबे एक माइक और स्पीकर के सहारे भाजपा की योजनाओं और घोषणाओं को गोंडी के ग्रामीणों को बता रहे थे और भाजपा के पक्ष में वोट मांग रहे थे । उसी वक्त नक्सलियों ने पीछे से उन पर हमला कर दिया था । मावोवादियो ने धारदार हथियार से भाजपा नेता पर बेरहमीपूर्वक लगातार हमला किया । और मौके से फरार हो गए थे । सूचना मिलने पर उन्हें तत्काल उपचार हेतु नारायणपुर अस्पताल लाया गया जहा डकतरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था ।



