अमित शाह का एक्शन मोड: पाकिस्तानियों को देश से बाहर करने के निर्देश

पहलगाम नरसंहार पर केंद्र सरकार का कड़ा एक्शन: सभी पाकिस्तानी वीजा रद्द, अमित शाह ने CMs को दिए सख्त निर्देश – घुसपैठियों को जल्द खोजकर देश से बाहर करें
नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसारन घाटी में 22 अप्रैल को हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने आतंकवाद और पाकिस्तानी घुसपैठ के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। इस आतंकी हमले में आतंकियों ने धार्मिक पहचान के आधार पर 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी थी। मारे गए लोग उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, नेपाल और यूएई से थे। पुलवामा के बाद यह सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।
घटना के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने आतंकवाद पर नियंत्रण के लिए बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान से जुड़े सभी 17 प्रकार के वीजा रद्द कर दिए हैं। इससे पहले मोदी सरकार ने सार्क वीजा को भी रद्द कर दिया था। अब किसी भी श्रेणी का पाकिस्तानी नागरिक भारत में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने इस सिलसिले में देशभर के सभी मुख्यमंत्रियों से बात की और पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें तत्काल देश से बाहर निकालने के निर्देश दिए हैं। शाह ने स्पष्ट किया कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और सभी राज्यों को केंद्र सरकार की रणनीति के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी।
गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक के बाद लिए गए इस निर्णय के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को अटारी बॉर्डर से भारत छोड़ने के लिए 1 मई तक का समय दिया गया है। इसके अलावा, पाकिस्तान हाईकमीशन में तैनात रक्षा सलाहकारों को सात दिन के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। भारत और पाकिस्तान के हाई कमीशन में तैनात कर्मचारियों की संख्या भी घटाकर 50 से 30 कर दी गई है।
साथ ही भारत सरकार ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सिंधु जल समझौते को स्थगित करने का भी ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी पहलगाम हमले की तीव्र निंदा करते हुए कहा है कि यह मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है और सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। आयोग ने घायलों के समुचित इलाज और पीड़ित परिवारों को सहायता देने का आग्रह किया है।
इस बीच, पाकिस्तान द्वारा LoC पर कई स्थानों पर की गई फायरिंग का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। वहीं, बांदीपोरा में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
इस भीषण हमले के बाद केंद्र सरकार का यह ताबड़तोड़ एक्शन न केवल आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की शुरुआत है, बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक सख्त संदेश भी है।