आतंकी हमले में शामिल आदिल की मां ने कहा- एनकाउंटर कर देना चाहिए, अगर बेटा इस हमले में शामिल है
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल आदिल हुसैन की मां शहजादा बानो ने साफ तौर पर कहा है कि अगर उनका बेटा इस आतंकी घटना में शामिल है, तो उसे एनकाउंटर कर देना चाहिए। शहजादा बानो ने सुरक्षा बलों को यह अधिकार दिया कि वे अपनी समझ के अनुसार कार्य करें और यदि जरूरत हो, तो आदिल का एनकाउंटर कर सकते हैं।
शहजादा बानो ने कहा कि अगर उनका बेटा इस हमले में शामिल था, तो उसे उसी स्थान पर एनकाउंटर किया जाना चाहिए था, यदि वह वहीं मौजूद था। उन्होंने यह भी बताया कि आदिल 2018 में उनके घर से चला गया था और उसके बाद से उनका संपर्क नहीं हुआ। साथ ही, बानो ने यह भी कहा कि अगर आदिल जिंदा है, तो उसे आत्मसमर्पण करना चाहिए क्योंकि उसकी वजह से परिवार को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि जब सुरक्षा बल उनके पास आए थे, तो उन्होंने आदिल की तस्वीर दिखाई, लेकिन बानो ने साफ किया कि यह तस्वीर आदिल की नहीं थी। वहीं, गुरुवार और शुक्रवार की रात को सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के दौरान आदिल और एक अन्य आतंकवादी के घरों में विस्फोट हुआ।
अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा बल लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों, आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख, के घरों में तलाशी ले रहे थे, तभी वहां रखे विस्फोटकों में विस्फोट हो गया, जिससे मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए। आदिल हुसैन, जो दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले का निवासी है, मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुख्य आरोपी माना जा रहा है। वहीं, पुलवामा जिले के त्राल निवासी आसिफ शेख पर भी हमले की साजिश में शामिल होने का संदेह है।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए इस आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद से सुरक्षाबल आतंकवादियों की तलाश में सक्रिय हो गए हैं और कश्मीर में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।



