बिलासपुर संभाग
विवाह कार्यक्रम में बूंदी खाने से 43 बच्चे और 6 बड़ों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

कोरबा (शिखर दर्शन) // उरगा थाना क्षेत्र के भैंसमा के पहरी पारा में एक विवाह कार्यक्रम के दौरान फूड प्वाइजनिंग के कारण 43 बच्चे और 6 बड़ों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को इलाज के लिए देर रात मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बच्चे और बड़ों ने विवाह समारोह में पालीथीन में पैक सेव बूंदी खाया था, जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज की पूरी टीम बीमारों का इलाज करने के लिए अस्पताल पहुंची। साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी घायलों की हालत का जायजा लेने के लिए अस्पताल पहुंचे।
मेडिकल टीम ने बताया कि सभी की हालत स्थिर है और उपचार जारी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।