रायपुर में 13 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह
रायपुर(शिखरदर्शन)// छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का शपथग्रहण समारोह रायपुर k साइंस कालेज मैदान में संपन्न होगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमितशाह जे पी नड्डा सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री सहित कई राष्ट्रीय नेता आ सकते है । इससे पहले आज शाम विष्णु देव साय ने राज्ज्यपाल के निवास राजभवन पहुंच कर अपनी वा पार्टी को ओर से सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत किया है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह विधान सभा अध्यक्ष रह सकते है । वहीं छत्तीसगढ़ में दो उप मुख्यमंत्री होंगे अरूण साव और विजय शर्मा का नाम सामने आ रहा है । दोनो ही नेता पहली बार विधायक बने है अरुण साव जहा पहले सांसद रह चुके है वही विजय शर्मा पहली बार चुनाव जीत कर निर्वाचित हो सके है। इससे पहले भाजपा विधायक दल की बैठक हुई जिसमें पूर्व मुख्य मंत्री रमन सिंह ने विष्णु देव साय का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे पहले प्रस्तावित किया । इस प्रस्ताव का अरुण साव और बृजमोहन अग्रवाल ने समर्थन किया । इसके बाद उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया । बहरहाल प्रदेश के मुखिया एवम नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का सभी को बेसब्री से इंतजार है ।



