दिल्ली

पहलगाम में 27 की मौत के बाद अलर्ट मोड में केंद्र, CCS की बैठक में हो सकता है कड़ा फैसला , पीएम आवास में CCS की आपात बैठक

दिल्ली (शिखर दर्शन) // जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की आपात बैठक प्रधानमंत्री आवास पर जारी है। इस बैठक में पाकिस्तान को लेकर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल समेत कई शीर्ष अधिकारी मौजूद हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री को हमले की विस्तृत जानकारी दी है।

गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर पहलगाम के बैसरन घाटी क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हमला उस समय हुआ जब घाटी में बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के नागरिक शामिल हैं। इसके अलावा नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एक-एक पर्यटक तथा दो स्थानीय निवासी भी हमले का शिकार हुए हैं।

इस भयावह हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम मौके पर पहुंच गई है। सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने हमले में शामिल तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं, जिनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए जा रहे हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमले को पांच आतंकियों ने अंजाम दिया, जिनमें दो स्थानीय और तीन पाकिस्तानी थे।

सूत्रों के मुताबिक, इस हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो फिलहाल पाकिस्तान में मौजूद है। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन ‘द रजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है। इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बयान जारी कर कहा है कि इस हमले में पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं है।

फिलहाल, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी को और सख्त कर दिया गया है। केंद्र सरकार की ओर से पाकिस्तान को लेकर क्या ठोस कदम उठाए जाएंगे, इस पर देश और दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button