कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के दौरान मौजूद थे बिलासपुर के दो परिवार, अब लौटने की तैयारी

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ // (शिखर दर्शन) // कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के दौरान बिलासपुर ( छत्तीसगढ़ ) के दो परिवार भी मौजूद थे। इस हमले में आतंकियों ने हमले की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन भगवान का आभार है कि इन परिवारों ने अपनी जान बचाई। बिलासपुर नगर निगम के मुख्य अभियंता राजकुमार मिश्रा और मैनेजर चन्द्रशेखर साहू अपने परिवारों के साथ 21 अप्रैल को श्रीनगर में ट्रेनिंग के बाद पहलगाम पहुंचे थे।
22 अप्रैल को बैसरन जाने का उनका कार्यक्रम था, लेकिन आतंकी हमले की खबर के बाद उन्होंने अपना प्लान बदल लिया। मुख्य अभियंता राजकुमार मिश्रा ने बताया कि जहां आतंकियों ने हमला किया, उस जगह पर जाना अब सुरक्षित नहीं था। घटना के बाद, दोनों परिवार अब अपनी यात्रा पूरी करने और वापस लौटने की तैयारी कर रहे हैं।
हमले के दौरान परिवार के एक सदस्य ने घटनाक्रम का पूरा विवरण भी दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वे आतंकियों से बचकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। फिलहाल, यह दोनों परिवार सुरक्षित हैं और लौटने की प्रक्रिया में हैं।