Pahalgam Terror Attack: हमले के वक्त परिवार संग पहलगाम में मौजूद थे चिरमिरी के पर्यटक, भाजपा पार्षद पूर्वा स्थापक ने लॉज में छिपकर बचाई पति और बच्चों की जान

सभी को सुरक्षित पहुंचाया गया श्रीनगर, शिवांश जैन की मां ने साझा की पूरी घटना
चिरमिरी (शिखर दर्शन) // जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई। इसी दौरान चिरमिरी नगर निगम की भाजपा पार्षद पूर्वा स्थापक अपने पति, बच्चों और मित्रों के साथ पहलगाम में मौजूद थीं। हमले के समय सभी ने समझदारी दिखाते हुए एक लॉज में छिपकर अपनी जान बचाई। अब सभी पर्यटक सुरक्षित श्रीनगर पहुंच गए हैं।
पूर्वा स्थापक अपने पति कुलदीप स्थापक, बच्चों और मित्र मंडली — शिवांश जैन, अरविंद अग्रवाल, हैप्पी बधावान और उनके परिजनों के साथ पहलगाम यात्रा पर गई थीं। हमले के दौरान जब गोलीबारी शुरू हुई, तब सभी लोग तुरंत पास के एक लॉज की ओर दौड़े और वहां छिपकर जान बचाई।
शिवांश जैन की मां ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब साढ़े तीन बजे घटना की जानकारी मिली। जब उन्होंने परिवार से संपर्क किया, तो यह राहत की खबर मिली कि सभी लोग होटल में सुरक्षित हैं। बाद में रात 9 बजे के आसपास उन्होंने पुनः बात की, तो पता चला कि सभी को सुरक्षा व्यवस्था के तहत श्रीनगर पहुंचा दिया गया है। पुरुष और महिलाओं को अलग-अलग वाहनों से सुरक्षित ले जाया गया।