भीषण गर्मी की चपेट में मध्यप्रदेश: खजुराहो-रतलाम सबसे गर्म, कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार जाने की चेतावनी, अलर्ट जारी

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। लगातार बढ़ते तापमान ने लोगों का जनजीवन प्रभावित कर दिया है। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बुधवार को कुछ जिलों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर जा सकता है और लू का प्रकोप और बढ़ सकता है।
मंगलवार को छतरपुर के खजुराहो में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री, जबकि रतलाम में 44 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश के सबसे गर्म स्थान रहे। सीधी में 43.4 डिग्री, मंडला और नौगांव में 43 डिग्री, नर्मदापुरम, दमोह और मलाजखंड में 42.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 42.4 डिग्री, जबकि कई अन्य जिलों में भी पारा 42 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि अप्रैल के अंतिम दिनों में गर्मी और अधिक तीव्र होगी। बुधवार को सीधी, सतना, सिंगरौली, निवाड़ी, टीकमगढ़ और पन्ना जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन समेत कई प्रमुख शहरों में पारा 43 डिग्री के पार जाने की संभावना जताई गई है। खजुराहो, नौगांव, पन्ना और सीधी में तो तापमान 45 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया जा सकता है।
पचमढ़ी में राहत
प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जिससे यहां थोड़ी राहत रही। हालांकि बाकी इलाकों में गर्म हवाओं और धूप की तीव्रता ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया।
प्रमुख शहरों में तापमान का हाल
- भोपाल: 41.2°C
- इंदौर: 40.9°C
- ग्वालियर: 41.5°C
- उज्जैन: 41.5°C
- जबलपुर: 42°C
- सतना: 41.8°C
- रीवा: 41.6°C
- छिंदवाड़ा: 41.4°C
- खंडवा: 40.5°C
गर्मी के इस कहर को देखते हुए प्रशासन ने नागरिकों को दोपहर के समय गैरजरूरी गतिविधियों से बचने की सलाह दी है। साथ ही बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है।