Jammu-Kashmir: पहलगाम हमले के अगले दिन उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर, हथियार और IED बरामद

विशेष रिपोर्ट //
बारामूला (शिखर दर्शन) // जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर मंगलवार देर रात एक बड़ी आतंकी साजिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। उरी सेक्टर के सरजीवन इलाके में दो से तीन आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें सेना ने मुस्तैदी से जवाब देते हुए मुठभेड़ में ढेर कर दिया।
घटना की पुष्टि चिनार कोर ने अपने आधिकारिक X पोस्ट में की है। सेना ने बताया कि 23 अप्रैल की रात घुसपैठियों ने सरजीवन के रास्ते उरी नाले से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी। जैसे ही सेना ने उनकी संदिग्ध गतिविधियों को पकड़ा, तुरंत चेतावनी दी गई, और जवाब में आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया।
सेना ने मुठभेड़ स्थल से दो AK-47 राइफलें, एक पिस्तौल और एक आईईडी (IED) भी बरामद किया है। अभी भी क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य आतंकी छिपा न हो।
यह मुठभेड़ ऐसे समय पर हुई है जब दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले को महज 24 घंटे भी नहीं बीते थे। उस हमले में महाराष्ट्र के छह नागरिकों सहित कम से कम 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे।
घटनाओं की यह कड़ी दर्शाती है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में सिर उठाने की कोशिश कर रहा है, जिसे भारतीय सेना लगातार विफल कर रही है। सेना की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने एक और बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है।
सेना का अभियान अब भी जारी है और स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे सुरक्षाबलों के अभियान में सहयोग करें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें।