छत्तीसगढ़
पारिवारिक कलह से घर छोड़ रही महिलाएं

बिलासपुर//जिले में रहने वाली महिलाएं अब अपने अच्छे बुरे का फैसला खुद कर रही है । महिलाएं अब घर परिवार छोड़ने से भी नही हिचकिचा रही है । महिलाओ के घर छोड़कर जाने को ले कर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए है पिछले 11 माह में जिले की करीब 756 महिलाएं युवतियां घर की चारदीवारी को छोड़कर चली गई है। महिलाओं और युवतीयो के घर छोड़ने के पीछे की वजहों में पारिवारिक कलह बेहतर भविष्य की तलाश और प्यार प्रमुख रहा है। हालांकि इस दौरान पुलिस ने 387 गुम हुई महिलाओ वा युवतियों को अलग-अलग जिले व राज्य से खोज कर निकाला है। और उन्हें समझाइए देकर उनके परिजनों व परिवार के सुपुर्द करने में सफलता भी हासिल की है ।



