पहलगाम आतंकी हमले में महाराष्ट्र के पर्यटकों समेत 26 की मौत: महाराष्ट्र CM और उपमुख्यमंत्री ने की हमले की कड़ी निंदा

मंगलवार, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 6 लोग महाराष्ट्र के निवासी थे। मृतकों में पुणे के दो, डोंबिवली के तीन और पनवेल का एक निवासी शामिल हैं। ये सभी पर्यटक कश्मीर की यात्रा पर गए थे और इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
हमले में मारे गए पुणे के मृतकों की पहचान संतोष जगदाले और कौस्तुभ गंबोटे के रूप में हुई है। डोंबिवली से मारे गए लोगों में अतुल मोने, संजय लेले और हेमंत जोशी शामिल हैं। इनके अलावा, नागपुर की एक महिला के पैर की हड्डी भी टूट गई है। हमले में घायल हुए बालाचंद्रू और शोभित पटेल का भी इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद मुंबई पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
इस आतंकी हमले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी निंदा की है और इसे जम्मू-कश्मीर के विकास को बाधित करने की एक कायरतापूर्ण कोशिश बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस हमले से न तो जम्मू-कश्मीर की प्रगति रुकेगी और न ही भारत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना का संज्ञान लिया है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं, जहां सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पाकिस्तान को इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि यह हमला पाकिस्तान की ओर से एक जानबूझकर की गई कार्रवाई है, और पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पाकिस्तान को इसका कड़ा सबक सिखाएंगे। शिंदे ने कहा, “यह हमला कायरता का प्रतीक है, लेकिन भारतीय जवान इस खेल को समाप्त करेंगे।”

यह घटना जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर करती है, और पूरे भारत में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।