आज रायपुर लाया जाएगा शव , कारोबारी दिनेश मिरानिया, जो पहलगाम में आतंकियों के हमले में मारे गए थे

रायपुर (शिखर दर्शन) //
जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध टूरिस्ट हॉटस्पॉट पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों द्वारा किए गए हमले में रायपुर के प्रतिष्ठित कारोबारी दिनेश मिरानिया की दर्दनाक मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार, दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी नेहा और बच्चों शौर्य व लक्षिता के साथ पहलगाम घूमने गए थे, तभी आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में दिनेश मिरानिया गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई।
उनका पार्थिव शरीर आज दोपहर करीब तीन बजे श्रीनगर से रायपुर लाया जाएगा।
रायपुर में दिनेश मिरानिया के निधन की खबर फैलते ही जिलेभर में शोक की लहर दौड़ गई। कलेक्टर गौरव सिंह, एसपी लाल उमेद सिंह और निगम आयुक्त विश्वदीप मिरानिया के समता कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंचकर परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और परिवार को हर संभव मदद की बात कही।
उल्लेखनीय है कि सैकड़ों लोग अमरनाथ यात्रा के लिए छत्तीसगढ़