Pahalgaam Terror Attack: वर्दीधारी आतंकियों का कायराना हमला – 2 विदेशी नागरिकों समेत 16 की मौत, दर्जनों घायल, TRF ने ली जिम्मेदारी

पहलगाम (शिखर दर्शन) // जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए भयावह आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। वर्दी में आए आतंकियों ने बैसरन इलाके में घोड़े पर सवार पर्यटकों के समूह को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 2 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं, जबकि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
धर्म पूछकर की गई फायरिंग, हमले से पहले की गई थी रेकी
हमले की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकी सेना और पुलिस की वर्दी में आए थे और उनके पास AK-47 समेत अत्याधुनिक हथियार थे। आतंकियों ने करीब 3 से 5 मिनट तक लगातार गोलियां चलाईं। इस दौरान कुछ पर्यटक घुड़सवारी का आनंद ले रहे थे।

एक पीड़ित महिला ने दावा किया है कि आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म पूछकर गोली मारी। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि हमले से पहले इलाके की बारीकी से रेकी की गई थी, और यह हमला अमरनाथ यात्रा शुरू होने से ठीक पहले सुनियोजित रूप से किया गया।
मारे गए लोगों में कई राज्यों और देशों के नागरिक शामिल
हमले में जान गंवाने वाले 16 लोगों में भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात के नागरिक भी शामिल हैं। मृतकों की सूची इस प्रकार है:
- मृतकों की सूची:
- मंजू नाथ शिवमू – कर्नाटक
- शिवम मोग्गा – कर्नाटक
- विनय नरवाल – हरियाणा
- शुभम द्विवेदी – उत्तर प्रदेश
- दिलीप जयराम देसले – महाराष्ट्र
- अतुल श्रीकांत मोने – महाराष्ट्र
- संदीप नेवपाणे – नेपाल
- बीटन अधिकेरी
- उधवानी प्रतीप कुमार – UAE
- संजय लखन लेले
- सय्यद हुसैन शाह – अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर)
- हिम्मत भाई – गुजरात
- प्रशांत कुमार बालेश्वर
- मनीष रंजन
- रामचंद्रम
- शैलेंद्र काल्पिया
घायलों की स्थिति गंभीर, अस्पतालों में इलाज जारी
घायलों में कई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। उन्हें GMC अनंतनाग और श्रीनगर स्थित बीबी कैंट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक घायल को हार्ट अटैक भी आया है। घायलों की सूची में ये नाम शामिल हैं:
- घायलों की सूची:
- विनी भाई – गुजरात (60 वर्ष)
- मानिक पाटिल – महाराष्ट्र
- रिनो पांडे – उत्तर भारत
- एस. बालचंद्रु – महाराष्ट्र
- डॉ. परमेश्वरम अरुमुगम – तमिलनाडु
- संत्रू आगे – तमिलनाडु (83 वर्ष)
- अभिजवम राव – कर्नाटक
- शशि कुमारी – ओडिशा (65 वर्ष)
- बालाचंद्र – तमिलनाडु
- शोभित पटेल – मुंबई
हमले के बाद हाई अलर्ट, सुरक्षा बलों ने चलाया तलाशी अभियान
घटना के तुरंत बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में आपात बैठक के बाद सीधे श्रीनगर के लिए रवाना हुए। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और अन्य एजेंसियों ने मिलकर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। 15 अहम स्थानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। ड्रोन, स्निफर डॉग्स और हेलिकॉप्टर की मदद से आतंकियों की तलाश की जा रही है।
TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी, गैर-स्थानीय नागरिकों को बताया निशाना
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैबा के मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। TRF ने एक संदेश में दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में ‘गैर-स्थानीय लोगों को बसाया जा रहा है’ और ‘ऐसे बाहरी लोगों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी’। हालांकि, जांच एजेंसियां इस बात की पुष्टि करने में जुटी हैं कि वास्तव में TRF ही इस हमले के पीछे है या लश्कर या किसी अन्य संगठन की मिलीभगत है।