रायपुर संभाग

आतंकी हमले में रायपुर निवासी दिनेश मीरानिया की मौत पर सीएम साय ने व्यक्त किया शोक, अधिकारियों को हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

शोक संतप्त परिवार से मिले कलेक्टर, एसपी और निगम आयुक्त, हर संभव सहायता का दिया भरोसा !

रायपुर (शिखर दर्शन) // जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में रायपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई। इस दुखद घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शोक जताते हुए कहा कि, “दुख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं।” उन्होंने अधिकारियों को पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की तीव्र निंदा करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।

घटना की जानकारी मिलते ही रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह, एसपी लाल उमेद सिंह और नगर निगम आयुक्त विश्वदीप समता कॉलोनी स्थित मिरानिया परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

अंधाधुंध गोलीबारी से मचा हड़कंप, पर्यटकों को बनाया निशाना

बताया जा रहा है कि मंगलवार को पहलगाम में पर्यटकों का एक समूह घुड़सवारी का आनंद ले रहा था, तभी अचानक आतंकियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। करीब 3 से 5 मिनट तक चली इस गोलीबारी में छह पर्यटक घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर है। दिनेश मिरानिया इस हमले के दौरान गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए और उनकी मौत हो गई।

आतंकी हमला होते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। हमले के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। घायलों को तुरंत अनंतनाग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले में कुछ घोड़े भी गोली लगने से घायल हुए हैं।

घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आतंकियों की तलाश के लिए भारतीय सेना की विक्टर फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), सीआरपीएफ और अन्य एजेंसियों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही सीआरपीएफ की क्विक रिएक्शन टीम (QAT) को भी मौके पर तैनात किया गया है।

यह आतंकी हमला पर्यटकों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़ा करता है और घाटी में शांति स्थापना की चुनौती को दर्शाता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button