सीएम डॉ. मोहन यादव ने पहलगाम आतंकी हमले को कायराना और घोर निंदनीय बताया, दिवंगतों के प्रति व्यक्त की शोक संवेदनाएं

भोपाल (शिखर दर्शन) // जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यह हमला कायराना और अमानवीय था, जिसे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोर निंदनीय करार दिया है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस हमले पर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट किया, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। मैं दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। साथ ही, बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में घायल सभी लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।”

मुख्यमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुटता को भी स्पष्ट करते हुए कहा, “हमारे देश के लोग आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने की साजिश कभी सफल नहीं होगी और इस कुकृत्य का मुँहतोड़ जवाब आतंकियों को जरूर मिलेगा।”
यह हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के एक समूह पर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं।