नहीं रहे रायपुर के व्यवसाई दिनेश मिरानिया, आतंकियों ने मारी थी गोली

रायपुर (शिखर दर्शन) // जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक व्यवसायी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई। वे हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस हृदयविदारक घटना की खबर मिलते ही रायपुर समेत पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, समता कॉलोनी निवासी दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी नेहा मिरानिया और दो बच्चों—शौर्य व लक्षिता के साथ छुट्टियां मनाने पहलगाम गए हुए थे। बताया जा रहा है कि वे वहां घुड़सवारी का आनंद ले रहे थे, तभी अचानक आतंकियों ने पर्यटकों के एक समूह पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में दिनेश मिरानिया को गंभीर गोली लगी, जिसके बाद उन्हें तत्काल अनंतनाग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
घोड़े पर सवार पर्यटकों को बनाया निशाना
मंगलवार को करीब 3 से 5 मिनट तक आतंकियों ने घोड़े पर सवार पर्यटकों को निशाना बनाते हुए गोलियां बरसाईं। इस हमले में कुल छह लोग घायल हुए, जिनमें से दिनेश मिरानिया की हालत सबसे गंभीर थी। हमले के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया और सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सेना की विक्टर फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), सीआरपीएफ और अन्य एजेंसियों ने संयुक्त रूप से मोर्चा संभाला है। साथ ही घटनास्थल पर CRPF की क्विक रिएक्शन टीम (QAT) को भी तैनात किया गया है।
परिवार को गहरा सदमा, प्रदेशभर में शोक
दिनेश मिरानिया की मृत्यु की खबर सुनते ही रायपुर के व्यापारिक समुदाय में गहरा शोक व्याप्त हो गया है। वे समाजसेवी प्रवृत्ति के मृदुभाषी व्यक्ति माने जाते थे। उनका परिवार फिलहाल पहलगाम में ही मौजूद है, जहां स्थानीय प्रशासन की सहायता से अंतिम प्रक्रियाओं और शव को रायपुर लाने की व्यवस्था की जा रही है।
अगर आप चाहें तो इसमें श्रद्धांजलि संबंधी पंक्तियाँ या उनके बारे में अधिक व्यक्तिगत विवरण भी जोड़ा जा सकता है।