व्यापार
शेयर बाजार में आज उत्साह, सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार उछाल, Zomato और IndusInd Bank के स्टॉक्स ने पकड़ी रफ्तार
ग्लोबल मार्केट्स में गिरावट, एशियाई बाजारों में मिश्रित रुझान
21 अप्रैल को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली, जिसमें डाउ जोन्स 972 अंक (2.48%), नैस्डैक कंपोजिट 416 अंक (2.55%) और एसएंडपी 500 इंडेक्स 125 अंक (2.36%) नीचे बंद हुए।
एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुझान रहे। जापान का निक्केई 24 अंक (0.071%) की गिरावट के साथ 34,255 पर रहा, जबकि कोरिया का कोस्पी 4 अंक (0.18%) की बढ़त के साथ 2,493 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,302 पर और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,316 पर कारोबार कर रहा है।
भारत में, 21 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (FII) ने 1,970.17 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों (DII) ने 246.59 करोड़ रुपए के शुद्ध शेयर खरीदे।