“मोहन कैबिनेट की बैठक, CM डॉ. मोहन इन विभागों की करेंगे समीक्षा; कांग्रेस की अहम बैठक, ED कोर्ट में सौरभ-शरद की जमानत पर आज सुनवाई”

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज (22 अप्रैल) कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज विभिन्न विभागों की समीक्षा भी करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, सुबह 10:50 बजे सीएम हाउस में महाकौशल विज्ञान परिषद की वार्षिक स्मारिका का विमोचन होगा, जिसके बाद मुख्यमंत्री 11:15 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 12:30 बजे आयुष विभाग की समीक्षा बैठक होगी, फिर 3 बजे लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक होगी।
इसके बाद शाम 7 बजे से सीएम हाउस में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।
मध्य प्रदेश कांग्रेस की बड़ी बैठक
आज प्रदेश कांग्रेस की एक बड़ी बैठक भी आयोजित होगी, जो सुबह 10:30 बजे से प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में शुरू होगी। इस बैठक में प्रमुख नेताओं की उपस्थिति रहेगी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और पीसीसी चीफ समेत पॉलिटिकल अफेयर कमेटी एवं एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य शामिल होंगे। बैठक में संविधान बचाओ अभियान पर चर्चा की जाएगी, जिसमें आगामी दिनों में विभिन्न रैलियों की रणनीति तय की जाएगी।
सौरभ शर्मा और शरद जायसवाल की जमानत याचिका पर आज सुनवाई
ईडी कोर्ट में सौरभ शर्मा और उनके सहयोगी शरद जायसवाल की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। ईडी आज जमानत आवेदन पर अपना जवाब भी पेश करेगी। लोकायुक्त के मामले में आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है, लेकिन जमानत पर कल सुनवाई होनी थी, जो आज के लिए टाल दी गई थी।



