सऊदी अरब दौरे पर पीएम मोदी: क्राउन प्रिंस से होगी उच्चस्तरीय वार्ता, भारतीय समुदाय को भी करेंगे संबोधित

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने तीसरे कार्यकाल की पहली सऊदी अरब यात्रा पर रवाना हो गए। दो दिवसीय दौरे के दौरान वह जेद्दाह पहुंचेंगे, जहां उनकी मुलाकात सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से होगी। इस यात्रा में रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक, द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर और भारतीय समुदाय के साथ संवाद प्रमुख बिंदु रहेंगे।
पीएम मोदी को सऊदी दौरे के लिए क्राउन प्रिंस ने विशेष निमंत्रण भेजा था। प्रधानमंत्री ने रवाना होने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं जेद्दा, सऊदी अरब के लिए रवाना हो रहा हूँ। यहां कई बैठकों और कार्यक्रमों में भाग लूँगा। भारत और सऊदी अरब के ऐतिहासिक संबंधों ने पिछले एक दशक में उल्लेखनीय प्रगति की है। मैं रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक और भारतीय समुदाय के साथ संवाद को लेकर उत्साहित हूँ।”
योग, मीडिया और खेल समेत कई क्षेत्रों में हो सकते हैं समझौते
भारत और सऊदी अरब के बीच इस दौरे के दौरान योग, मीडिया, खेल, निवेश और व्यापार जैसे कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय समझौतों (MoUs) पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। विदेश सचिव के अनुसार, ये समझौते अंतिम मंजूरी के चरण में हैं और उनकी घोषणा यात्रा के दौरान की जाएगी।
वर्ष 2010 में दोनों देशों के रिश्ते ‘रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक पहुंचे थे, और तब से लगातार उच्चस्तरीय दौरे हो रहे हैं। 2024 की शुरुआत से अब तक भारत के 11 मंत्री सऊदी अरब दौरे पर जा चुके हैं। वहीं, सऊदी अरब के विदेश मंत्री और खनिज मंत्री भी हाल ही में भारत यात्रा पर आए थे।
IMEEC परियोजना और वैश्विक मुद्दों पर भी होगी चर्चा
पीएम मोदी और क्राउन प्रिंस के बीच भारत-मध्य-पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (IMEEC) परियोजना के क्रियान्वयन पर भी विचार-विमर्श होगा। इसके अलावा, इजरायल-हमास संघर्ष और यूक्रेन संकट जैसे वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की संभावना है। साथ ही, सऊदी अरब द्वारा भारत में प्रस्तावित 100 बिलियन डॉलर के निवेश को साकार करने के लिए स्थापित उच्च स्तरीय टास्क फोर्स की प्रगति पर भी बातचीत की जाएगी।
भारतीय प्रवासी होंगे विशेष फोकस में
पीएम मोदी 23 अप्रैल को सऊदी अरब की एक फैक्ट्री का दौरा करेंगे और वहां काम कर रहे भारतीय मजदूरों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा, वह सऊदी अरब में बसे भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि मिडिल ईस्ट में कुल 92 लाख भारतीय काम करते हैं, जिनमें से लगभग 27 लाख सऊदी अरब में हैं – यह प्रवासी भारतीयों का दूसरा सबसे बड़ा समूह है।
सऊदी अरब: भारत का अहम व्यापारिक साझेदार
वित्त वर्ष 2023-24 में भारत और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय व्यापार 43 अरब डॉलर तक पहुंच गया। सऊदी अरब भारत का पांचवां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और तीसरा सबसे बड़ा कच्चे तेल का आपूर्तिकर्ता है। वर्ष 2023-24 में भारत ने सऊदी से 33.35 मिलियन मीट्रिक टन क्रूड ऑयल और अपने एलपीजी आयात का 18.2% यहीं से प्राप्त किया।