अवैध संबंध के शक में दूधवाले पर चापड़ से हमला , आरोपी पति गिरफ्तार
बिलासपुर (शिखर दर्शन) // अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने दूधवाले पर चापड़ से प्राणघातक हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दूधवाले को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पूरी वारदात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मरीमांई मंदिर के पास स्थित इलाके में घटी और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी मोहम्मद मोबिन पेशे से ड्राइवर है। उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था और आशंका थी कि उसकी पत्नी का दूधवाले जयपाल साहू से अवैध संबंध है। इसी शक के चलते मोबिन ने जयपाल साहू पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से घायल जयपाल वहीं सड़क पर गिर पड़ा और खून से लथपथ हो गया।
घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक बताई है। पुलिस ने वारदात के कुछ ही देर बाद आरोपी मोहम्मद मोबिन को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी पत्नी को मारने उसके मायके भी पहुंचा था, लेकिन वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है।



