धीरेंद्र शास्त्री ने ड्यूटी पर तैनात टीआई के बच्चे को गोद में लिया, प्यार से दुलारा और आशीर्वाद दिया

दतिया (शिखर दर्शन) // बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार को छतरपुर से दिल्ली जाते समय दतिया में रुके। इस अवसर पर उन्होंने देवी शक्तिपीठों में शामिल प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां बगलामुखी देवी के दर्शन किए और परिसर स्थित प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक एवं पूजन किया।
धार्मिक भाव से सराबोर इस यात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री का एक भावुक और मानवीय स्वरूप भी सामने आया। मंदिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात एक महिला सब इंस्पेक्टर (टीआई) अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ मौजूद थीं। शास्त्रीजी ने न सिर्फ बच्चे को गोद में लेकर स्नेहपूर्वक दुलारा, बल्कि उसे आशीर्वाद भी दिया। यह दृश्य वहां मौजूद श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बन गया और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “मैं जब भी यहां से गुजरता हूं, मां पीतांबरा के चरणों में शीश झुकाना नहीं भूलता। माता की मुझ पर विशेष कृपा है। मैंने मां से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की प्रार्थना की है।”
उनकी यह आस्था और पीतांबरा पीठ से जुड़ा गहरा भाव विशेष रूप से स्थानीय श्रद्धालुओं और अनुयायियों के बीच श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है।