गाड़ी से उतरते ही गोलियों से भूना, करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की हत्या
जमशेदपुर (शिखर दर्शन) //
झारखंड के जमशेदपुर में श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की हत्या कर दी गई। विनय सिंह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, जब जैसे ही वे अपनी गाड़ी से उतरे, बाइक सवार हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद उनका शव बालिगुमा क्षेत्र में एक खेत के पास पाया गया, जो नेशनल हाईवे से करीब 250 मीटर की दूरी पर था। पुलिस ने घटनास्थल से एक कंट्री मेड पिस्तौल, स्कूटी और उनका मोबाइल बरामद किया है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। हत्या के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं और क्षत्रिय समाज के लोगों ने डिमना चौक और एनएच-33 को जाम कर दिया, और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है और इलाके में तनाव बना हुआ है।