MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर, 40°C से ऊपर पहुंचा पारा

भोपाल (शिखर दर्शन) //
मध्य प्रदेश में इस समय गर्मी का कहर जारी है। प्रदेश के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुँच चुका है। सबसे अधिक तापमान सीधी जिले में 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज सोमवार को भी गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा और प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आसमान साफ रहने के कारण तापमान में और वृद्धि हो सकती है। खासकर राजस्थान से जुड़े जिलों में गर्म हवाएं चलने की संभावना है, जिससे तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से जैसे रीवा, सागर, सीधी, सिंगरौली, आदि में भी तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है।
रविवार को सीधी शहर में 44.2 डिग्री, टीकमगढ़ में 43.4 डिग्री, खजुराहो में 43.2 डिग्री, शिवपुरी में 43 डिग्री, सतना में 42 डिग्री, और रीवा में 42.5 डिग्री तक तापमान पहुंचा। राजधानी भोपाल में 40.6 डिग्री, जबलपुर में 40.4 डिग्री, ग्वालियर में 41.2 डिग्री, इंदौर में 39.4 डिग्री और उज्जैन में 39.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है और गर्म हवाओं के साथ लू का प्रकोप भी जारी रहेगा। लोगों को गर्मी से बचाव के उपायों को अपनाने की सलाह दी जा रही है।