रायपुर संभाग

सीएम साय का दिल्ली दौरा, कांग्रेस का मुख्यमंत्री निवास घेराव का आज कार्यक्रम, 30 मई तक चलेगा संविधान बचाओ अभियान, अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की शुरुआत जल्द… जानें और भी ताजातरीन खबरें।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। कल देर रात रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए साय, आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) को लेकर चर्चा की जाएगी, जिसमें बीएनएस के तहत अब तक की गई कार्रवाई, धाराओं में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की जाएगी।

कांग्रेस का मुख्यमंत्री निवास घेराव आज
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। इस कार्यक्रम की अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज करेंगे। यह विरोध प्रदर्शन दुर्ग में एक बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और राज्य की लचर कानून व्यवस्था को लेकर किया जा रहा है। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे, जो सुबह 11:00 बजे नगर निगम व्हाइट हाउस के सामने जुटेंगे।

संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत कल से
कांग्रेस पार्टी प्रदेशभर में “संविधान बचाओ अभियान” चलाने जा रही है, जो कल से शुरू होगा और 30 मई तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत 25 से 30 अप्रैल तक राज्य स्तरीय रैलियां, 3 से 10 मई तक जिला स्तरीय रैलियां और 11 से 17 मई तक विधानसभा स्तरीय रैलियां आयोजित की जाएंगी। अंतिम चरण में 20 से 30 मई तक कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे।

अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की शुरुआत 24 अप्रैल से
छत्तीसगढ़ में 24 अप्रैल से अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्रों की शुरुआत होगी। राज्य के 1,460 ग्राम पंचायतों में इन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीणों को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक सरकारी सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

भा.ज.पा. का जनजागरण अभियान 25 अप्रैल से
वक्फ कानून में संशोधन को लेकर भाजपा 25 अप्रैल से जनजागरण अभियान शुरू करेगी। इस अभियान के तहत मुस्लिम समाज को वक्फ कानून के फायदे समझाने की कोशिश की जाएगी। छत्तीसगढ़ में प्रदेश महामंत्री भरत लाल वर्मा को अभियान संयोजक नियुक्त किया गया है।

सीरतुन्नबी कमेटी चुनाव में मोहम्मद सोहेल सेठी बने नए सदर
रायपुर में 20 अप्रैल को आयोजित सीरतुन्नबी फाउंडर मेंबर्स संचालन कमेटी के चुनाव में मोहम्मद सोहेल सेठी को भारी मतों से सदर चुना गया। मतदान में करीब 85% वोटिंग हुई और सोहेल सेठी को 749 मत मिले। इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी इकबाल शरीफ ने विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र सौंपा।

प्रदेश में मौसम का हाल
छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव आने वाला है और आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि हो सकती है। अगले 48 घंटों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। मध्य छत्तीसगढ़ में तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। रविवार को बिलासपुर में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा, मेघ गर्जन, तेज हवा और वज्रपात की संभावना है।

रायपुर में आज के कार्यक्रम

  • समर कैंप: नंदनवन जू एंड सफारी द्वारा 11 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
  • भागवत कथा: श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रायपुरा स्थित विष्णु मंगलम् भवन में किया जा रहा है। कथा का वाचन आचार्य पंडित झम्मन प्रसाद शास्त्री करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button