Blog
हाईकोर्ट अधिवक्ता जीतेंद्र नाथ नंदे और धीरज वानखेड़े को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के स्टैंडिंग काउंसिल में नियुक्त किया गया

रायपुर (शिखर दर्शन) // राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (नेशनल मेडिकल कमीशन) ने हाईकोर्ट के प्रतिष्ठित अधिवक्ता श्री जीतेंद्र नाथ नंदे और श्री धीरज वानखेड़े को अपने स्टैंडिंग काउंसिल में नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के तहत दोनों अधिवक्ता आयोग के हितों का प्रतिनिधित्व करते हुए उच्च न्यायालय में आयोग का बचाव करेंगे।
यह नियुक्ति तीन वर्षों के लिए की गई है, हालांकि आयोग के द्वारा जारी पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि नियुक्ति की अवधि प्रदर्शन के आधार पर और सक्षम प्राधिकारी के विवेक पर बढ़ाई या घटाई जा सकती है।
साथ ही, पत्र में यह भी निर्देश दिया गया है कि अधिवक्ताओं को पत्र प्राप्ति के सात दिनों के भीतर इस प्रस्ताव को स्वीकार करने की पुष्टि करनी होगी। यदि इस अवधि में कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं होती है, तो प्रस्ताव स्वमेव वापस ले लिया जाएगा।
